वैश्विक व्यापार अनिश्चितता के बीच निर्यातकों को प्रोत्साहन दे सकती है सरकार

वैश्विक व्यापार अनिश्चितता के बीच निर्यातकों को प्रोत्साहन दे सकती है सरकार
Published on

नयी दिल्लीः निर्यात में गिरावट को रोकने और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के जवाबी शुल्क लगाने से होने वाले प्रभाव को कम करने के लिए सरकार निर्यातकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन देने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने कहा कि हालांकि, सरकार ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि किस तरह के प्रोत्साहन दिए जाएं। हो सकता है कि बजट में घोषित 2,250 करोड़ रुपये के निर्यात संवर्धन मिशन में अधिक प्रोत्साहन देने के लिए कुछ लचीलापन लाया जाए, क्योंकि इस योजना को अभी अधिसूचित किया जाना है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बृहस्पतिवार को व्यापार मुद्दों पर निर्यात संवर्धन परिषदों के साथ चर्चा कर सकते हैं। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि गोयल हाल में अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ व्यापार वार्ता करने के बाद वाशिंगटन से लौटे हैं।

क्या है स्थितिः नवंबर से जनवरी के बीच तीन महीनों में भारत के वस्तु निर्यात में मूल्य के लिहाज से गिरावट आई है। जनवरी में वस्तुओं का निर्यात 36.43 अरब डॉलर रहा, जबकि एक साल पहले यह 37.32 अरब डॉलर था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in