

नयी दिल्लीः आभूषण एवं खुदरा विक्रेताओं की भारी लिवाली के बीच सोने की कीमत 1,300 रुपये बढ़कर 89,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,300 रुपये बढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि पिछला बंद भाव 87,700 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
चांदी की कीमतःचांदी की कीमत भी शुक्रवार को 2,000 रुपये उछलकर चार माह के उच्च स्तर एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वृहस्पतिवार को चांदी 98,000 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।
क्या रहा कारणः एलकेपी सिक्योरिटीज में उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘कमजोर डॉलर सूचकांक और अमेरिकी शुल्क नीतियों से मिले लगातार समर्थन के कारण सोने की कीमतों में तेजी जारी रही।’’ त्रिवेदी ने कहा कि अब ध्यान आगामी अमेरिकी खुदरा बिक्री के आंकड़ों पर है। यह सोने की अगली चाल को प्रभावित कर सकता है।