

कोलकाता : सोना लगातार सस्ता हो रहे हैं। इस हफ्ते से जारी सोने की कीमतों में गिरावट आज एक बार फिर जारी है। भारत के प्रमुख सराफा बाजारों में सोने के भाव एक बार फिर 100 रुपये से ज्यदा लुढ़क गए और कीमतें 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के और करीब आ गई हैं। हालांकि सोने की चाल से बिलकुल उलट चांदी आज महंगी हो गई और सराफा बाजार में इसकी कीमत 250 रुपये से ज्यादा चढ़ गईं।