सोना 600 रुपये गिरकर 1,26,700 रुपये पर, चांदी में भी रही नरमी

चांदी की कीमत 2,000 रुपये लुढ़ककर 1,58,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही
gold price
सोना!
Published on

नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख और मजबूत डॉलर की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 600 रुपये टूटकर 1,26,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपये टूटकर 1,26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी कर मिलाकर) रह गयी। चांदी की कीमत 2,000 रुपये लुढ़ककर 1,58,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) रही। 

क्या रहा कारण : एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक - जिंस सौमिल गांधी ने कहा, सोने की कीमतों में गिरावट आई। डॉलर के मजबूत होने और यूक्रेन में युद्ध खत्म करने की अमेरिका की नई कोशिशों की खबरों के बाद सोने की सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आई। गांधी ने कहा कि अमेरिकी ब्यूरो ऑफ़ लेबर स्टैटिस्टिक्स के अक्टूबर की रोजगार रिपोर्ट प्रकाशित न करने के ऐलान के बाद बाजार धारणा और खराब हो गयी, जिससे फेडरल रिजर्व के पास साल की अपनी आखिरी बैठक से पहले ज़रूरी श्रम आंकड़े नहीं रहे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 16.48 डॉलर या 0.40 प्रतिशत गिरकर 4,061.53 डॉलर प्रति औंस रह गया।

क्या रही स्थिति : मिराए एसेट शेयरखान के जिंस प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा, अमेरिकी डॉलर में हल्की मज़बूती के बीच हाजिर सोना 4,060 डॉलर के स्तर पर नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है। इस बीच, विश्व की छह प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.03 प्रतिशत बढ़कर 100.26 पर पहुंच गया। विदेशी व्यापार में हाजिर चांदी 1.22 प्रतिशत टूटकर 50.73 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा थी।

आर्थिक आंकड़ों पर ध्यान : ऑगमॉन्ट में शोध प्रमुख, रेनिशा चैनानी ने कहा, ‘‘सोने और चांदी की कीमतें मजबूत हो रही हैं, और बाजार प्रतिभागी अमेरिकी ब्याज दर की दिशा के बारे में और संकेतों की तलाश में आने वाले आर्थिक आंकड़ों पर अपना ध्यान बनाए हुए हैं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in