सोना 490 रुपये टूटा, चांदी में भी गिरावट

सोना 490 रुपये टूटा, चांदी में भी गिरावट
Published on

नयी दिल्ली : कमजोर मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 490 रुपये की गिरावट के साथ 96,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 97,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 450 रुपये की गिरावट के साथ 96,130 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 96,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी की कीमतें 1,000 रुपये गिरकर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

क्या कहते हैं विश्लेषक : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, अमेरिका-चीन व्यापार युद्धविराम के बारे में जारी आशावाद, साथ ही रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की उम्मीदें, सकारात्मक जोखिम भावना को बढ़ा रही हैं और सुरक्षित निवेश के लिए सोने की अपील को कमजोर कर रही हैं। गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के एक अन्य सदस्य द्वारा उठाए गए आक्रामक रुख के बाद कारोबारी अमेरिकी केंद्रीय बैंक की भविष्य की ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चित हैं, जिससे सोने की कीमतों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। विदेशी बाजार में हाजिर सोना मामूली रूप से बढ़कर 3,233.68 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा कि निवेशक मौद्रिक नीति संकेतों के लिए दिन के उत्तरार्द्ध में कई अमेरिकी फेडरल रिजर्व अधिकारियों के संबोधनों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, चैनवाला ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख कर और व्यय पैकेज, जिससे अमेरिकी राजकोषीय घाटा और बढ़ सकता है, पर सदन में होने वाले मतदान से पहले तेज गिरावट सीमित रह सकती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in