सोना 150 रुपये टूटा, चांदी रिकॉर्ड स्तर से फिसली

सोना 150 रुपये टूटा, चांदी रिकॉर्ड स्तर से फिसली
Published on

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 150 रुपये टूटकर 1,00,560 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,00,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बृहस्पतिवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। बुधवार को सोने की कीमत 99,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी की कीमत : इसके अलावा, चांदी की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर से 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। बुधवार को चांदी की कीमत 1,08,200 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी। वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना मामूली गिरावट के साथ 3,365.90 डॉलर प्रति औंस रह गया।

क्या रहा कारण : कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, ‘फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को 4.25-4.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने के निर्णय के बाद अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमतें 3,390 डॉलर प्रति औंस से नीचे चली गईं।’ बुधवार को फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को पूर्वानुमान के अनुसार अपरिवर्तित रखा और अमेरिकी मौद्रिक नीति दृष्टिकोण के लिए अपने आर्थिक अनुमानों को संशोधित किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in