धनतेरस के मौके पर गिरे सोने-चांदी के भाव, खरीदने से पहले जानें लेटेस्ट रेट | Sanmarg

धनतेरस के मौके पर गिरे सोने-चांदी के भाव, खरीदने से पहले जानें लेटेस्ट रेट

Fallback Image

कोलकाता: आज धनतेरस का त्योहार है। बाजार में आज सोने व चांदी भाव में गिरावट देखी गई है। अगर आप सोने व चांदी के गहने खरीदना या बनाने की सोच रहे हैं तो आपको आज का भाव जान लेना चाहिए। धनतेरस के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है।

सोने के दाम में मामूली गिरावट, चांदी के घटे भाव

मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट में गिरावट देखी जा रही है। आज MCX पर सोना 60820.00 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इसके बाद 11 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना (Gold Rate) 198.00 अंक (0.32%) की मामूली गिरावट के साथ 60742.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। अगर चांदी की बात करें तो आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 71106.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला। जिसके बाद 11 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 563 रुपये यानी 0.79% घटकर 71106.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है।

 

देश के कई राज्यों में लेटेस्ट रेट

  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है।
  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट  55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
Visited 87 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर