Free Aadhaar Update Deadline: फ्री में झटपट पूरा करें आधार कार्ड से जुड़ा काम, बढ़ गई डेडलाइन

शेयर करे

नई दिल्ली: आधार कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्म दस्तावेज बन चुका है। यह आपकी नागरिकता का प्रमाण होने के साथ ही बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर जमीन-मकान खरीदने तक के लिए जरूरी है। इस बीच, जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में दर्ज डिटेल अपडेट हो, UIDAI इसमें डॉक्युमेंट्स अपडेट करने की सुविधा फ्री में दे रही है, जिसकी डेडलाइन बढ़ा दी गई है। इस फ्री सर्विस का इस्तेमाल अब सितंबर तक किया जा सकता है।

एक बार फिर आधार जारी करने वाली संस्‍था UIDAI ने Aadhaar Card को फ्री में अपडेट की डेडलाइन बढ़ा दी है। पहले ये डेडलाइन 14 जून 2024 थी, जिसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 तक कर दिया गया है। इसका मतलब है कि जिसने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, वे बिना कोई फीस के आधार को 14 सितंबर तक अपडेट करा सकते हैं।

कई बार बढ़ चुकी है डेडलाइन
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 10 साल से ज्‍यादा समय पहले बनवाए गए आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट करवाने की सुविधा दी हुई है और इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। बीते मार्च महीने में भी इस सर्विस के फ्री में इस्तेमाल करने की अंतिम तिथि को 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया था। अब इसे 14 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर तक कर दिया गया है। यानी दो महीने और आधार को फ्री में अडपेट करने का समय दिया गया है। ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में कोई जानकारी अपडेट (Aadhaar Card Update) करनी है, तो उसे अभी भी बिना कोई शुल्‍क के कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: G-7 Summit: इटली में बेहद खास है अपुलिया, जहां पहुंचे हैं पीएम मोदी

14 सितंबर के बाद देना होगा शुल्‍क!
आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करना की इस तय डेडलाइन (Aadhaar Update Deadline) के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए पैसे देने होंगे। खास बात ये है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह मुफ्त सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है। यूआईडीएआई ने इस सर्विस की डेडलाइन में इजाफा करते समय सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि लोगों को अपने आधार में दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए प्रोत्‍साहन दिया जा रहा है।

ऑनलाइन डिटेल कैसे होगी अपडेट?

  1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें।
  2. अब होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं।
  3. आधार नंबर और रजिस्‍टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी का यूज करके लॉग इन करें।
  4. इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सहीं हैं तो सही वाले बॉक्‍स पर टिक करें।
  5. डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्‍तावेज सेलेक्‍ट करें और डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर दें।
  6. यह दस्‍तावेज जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के रूप में अपलोड किया जा सकता है।
Visited 109 times, 1 visit(s) today
1
0

Leave a Reply

मुख्य समाचार

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा के लिए सोमवार से ही निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है। इस बीच, उत्तर
कोलकाता: शहर के सरकारी बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ने
कोलकाता : कोलकाता के व्यापारिक केंद्र बड़ाबाजार के मेहता बिल्डिंग में मंगलवार शाम को भयंकर आग लग गई। पुलिस ने
हावड़ा: कुछ दिनों पहले दुर्गापुर से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर बांग्लादेशी 'शहादत' मॉड्यूल का बंगाल पुलिस ने खुलासा किया
हावड़ा: हाल ही में कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा का मुद्दा तूल पकड़ा लिया है।
नई दिल्ली: लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर कल चुनाव होगा। NDA ने ओम बिरला को एक बार फिर अपना
कोलकाता: सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्ना में एक बैठक की। बैठक के दौरान सीएम ने शहर के सड़कों
नई दिल्ली: लोकसभा के नए अध्यक्ष पद को लेकर नया मोड़ आ गया है। इस प्रतिष्ठित पद के लिए अब
कोलकाता : आपने व्रत-त्योहारों पर लोगों को लहसुन-प्याज या तामसिक भोजन से परहेज करते देखा होगा। एकादशी, प्रदोष व्रत से
कोलकाता: बंगाल के लगभग सभी जिलों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कोलकाता और आसपास के जिलों में भी
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र में आज चर्चा करेंगे कि आपके शरीर के किसी हिस्से में अगर तकलीफ हो गई हो
कोलकाता: ममता ने प्रधानमंत्री से नीट को खत्म करने और पुरानी व्यवस्था बहाल करने का आग्रह किया कोलकाता, जून 24
ऊपर