इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पर्यावरण अनुकूल, किसानों को हो रहा फायदा: गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर परीक्षण के बाद, उन कारों पर कोई बुरा असर नहीं पाया गया है जिनमें इथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल इस्तेमाल किया जाता है।
इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पर्यावरण अनुकूल, किसानों को हो रहा फायदा: गडकरी
Published on

नई दिल्ली: सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल से किसानों को बहुत फायदा हुआ है और इससे 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है। इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल के इस्तेमाल को लेकर चिंताओं के बीच, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर परीक्षण के बाद, उन कारों पर कोई बुरा असर नहीं पाया गया है जिनमें इथेनॉल मिला हुआ पेट्रोल इस्तेमाल किया जाता है।

E-20 पेट्रोल का इस्तेमाल सदुपयोगी

उन्होंने कहा, ‘‘E-20 पेट्रोल (इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) का इस्तेमाल अच्छी बात है। यह एक पर्यावरण अनुकूल बदलाव है। यह कम प्रदूषण करता है और विदेशी मुद्रा भी बचाता है।’’ गडकरी ने कहा कि पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने की वजह से किसानों को इथेनॉल में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल - गन्ना, मक्का वगैरह - के लिए 40,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

'अन्नदाता’’ अब ‘ऊर्जादाता' भी: हरदीप सिंह पुरी

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रश्नकाल में कहा कि इथेनॉल मिश्रित ईंधन का कार्यक्रम लागू होने के बाद, जो पैसा पहले कच्चे तेल के आयात पर खर्च होता था, वह अब किसानों के पास जा रहा है, जो ‘‘अन्नदाता’’ होने के साथ-साथ ‘‘ऊर्जादाता’’ भी बन गए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में इथेनॉल आपूर्ति वर्ष (ईएसवाई) 2014-15 से ईएसवाई 2024-25 तक और जुलाई 2025 तक सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण से 1,40,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की विदेशी मुद्रा की बचत हुई है।

गौरतलब है कि इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। विशेषकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हमेशा ही इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की वकालत की है। उन्होंने कई मौके पर दावा किया है की इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल क्रांति ला देगी। ऐसे में इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के भविष्य पूरे देश की नजरे टीकी रहेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in