EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम | Sanmarg

EPFO से 3 दिन में मिलेंगे 1 लाख रुपए, बदल गया नियम

नई दिल्ली: EPFO अपने नियमों में फिर एक बदलाव हुआ है। इसके तहत मेंबर्स के अकाउंट में तीन दिन के भीतर एक लाख रुपए आ जाएंगे। असल में ये नियम एडवांस को लेकर हुए हैं। मेंबर्स ये एडवांस मुश्किल वक्त में ले सकते हैं या फिर आपको अपने बच्चों या भाई, बहन की शादी करनी है, घर खरीदना या फिर मरम्मत आदि के कामों को लिए भी ईपीएफ से एडवांस पैसा निकाल सकते हैं। खास बात तो ये है कि ईपीएफ ने इस एडवांस की लिमिट को डबल कर दिया है। आपको भी बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है? साथ ही इससे आम मेंबर्स को किस तरह का फायदा मिल सकता है?

3 दिन में मिल जाएगा पैसा
वास्तव में ईपीएफओ ऑटो-मोड सेटलमेंट मोड लेकर आया है। जिसके तहत ईपीएफ मेंबर्स इमरजेंसी पड़ने पर अपने ईपीएफ अकाउंट से पैसा जल्द से जल्द निकाल सकते हैं। ईपीएफओ इमरजेंसी के मौकों जैसे बीमारी, एजुकेशन, शादी और घर खरीदना आदि पर मेंबर्स को अपने अकाउंट से एडवांस निकालने की सुविधा प्रोवाइड कराता है। वैसे क्लेम सेटलमेंट के लिए ऑटो मोड की शुरुआत अप्रैल 2020 में ही कर दी गई थी। उस समय ये फैसिलिटी सिर्फ उन मेंबर्स के लिए अवेलेबल थी, जो बीमारी के लिए पैसा निकालने का आवेदन कर रहे थे। अब ऊपर दी गई तमाम इमरजेंसी के दौरान इस मोड का यूज कर सकते हैं। इसके यूज से सिर्फ 3 दिन में आपका पैसा अकाउंट में आ जाएगा।

ये भी पढ़ें: विमान का एसी खराब, उड़ान में बैठे यात्री हुए पसीने से तर-बतर

EPFO ने बढ़ाई लिमिट

यही नहीं EPFO ने एडवांस की लिमिट में भी इजाफा किया है। EPFO की ओर से इस रकम को डबल कर दिया गया है। पहले ये लिमिट सिर्फ 50 हजार रुपए थी। जिसे बढ़ाकर अब एक लाख रुपए कर दिया गया है। खास बात तो ये है कि इस एडवांस को निकालने के लिए ऑटो सेटलमेंट मोड से ही कम चल जाएगा। मेंबर्स को किसी ईपीएफ ऑफिसर से मिलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जिसके बाद मेंबर के अकाउंट में 3 से 4 दिन में पैसा अकाउंट में आ जाएगा।

एडवांस के लिए ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले ईपीएफओ के पोर्टल पर जाएं और यूएएन और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें।
लॉग-इन करने के बाद आपको ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ पर जाना होगा। फिर क्लेम सेक्शन को सेलेक्ट करना होगा।
उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को वेरिफाई करना होगा। इसी बैंक अकाउंट में एडवांस का पैसा आएगा।
आपको अपने बैंक अकाउंट के चेक की एक स्कैन की गई कॉपी या पासबुक की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होगी।
उसके बाद आपको जानकारी देनी होगी कि आप किस लिए एडवांस पैसा चाहते हैं। जिसमें आप बीमारी और एजुकेशन के साथ खुद, बेटी, बेटा या भाई की शादी आदि में कोई ऑप्शन चुन सकते हैं।
उसके बाद आपको आधार बेस्ड ओटीपी जेनरेट करना होगा। फिर सब्मिट का बटन दबाना होगा।

Visited 200 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर