नई दिल्ली: अगर आप भी ट्विटर यानी एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपके लिए एक और खुशखबरी है। मस्क ने यूजर्स को एक नया फीचर दे दिया है। एलन मस्क ने हाल ही एक्स पर ऑडियो और वीडियो फीचर की सुविधा को जोड़ा था। अब एक और कमाल का फीचर मिल गया है। अब आप एक्स पर मूवीज, टीवी सीरीज और पॉडकॉस्ट को भी पोस्ट कर पाएंगे। एक्स के इस नए फीचर्स से सब्सक्राइबर्स को पैसे कमाने का एक नया जरिया मिलेगा।
आपको बता दें कि ट्विटर के इस नए फीचर की जानकारी एलन मस्क ने ट्वीट करके दी। उन्होंने अपनी बहन टोस्का मस्क के ट्वीट को रीट्वीट करके बताया कि अब एक्स यूजर्स प्लेटफॉर्म में टीवी सीरीज, फिल्म और पॉडकास्ट को भी पोस्ट करें और सब्सक्रिप्शन चालू करके कमाई करें। इस पर टोस्का ने पोस्ट किया कि मुझे अच्छा लगा कि लोग यहां एक्स पर मेरी फिल्में देख रहे हैं।
Post your movies, TV series or podcast on this platform and monetize by turning on subscriptions! https://t.co/7tMa6LUvcV
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2024
X पर आया पासकी फीचर
अगर आप भी एक्स के इस फीचर का लाभ लेने के प्लानिंग कर रहे हैं तो बता दें कि अभी इसे पूरी तरह से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। कंपनी की तरफ से भी अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि एक्स यूजर्स के एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर करने के साथ ही सिक्योरिटी पर भी पूरा ध्यान देता है। हाल ही कंपनी ने यूजर्स के डेटा को सेफ रखने के लिए प्लेटफॉर्म में पासकी फीचर को रोलआउट किया था।
पासकी फीचर आने के बाद अब यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट को पासवर्ड की जगह सिर्फ फिंगर प्रिंट आईडी के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर अभी सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। माना जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक भारतीय यूजर्स को भी पासकी फीचर दे देगा।