घरेलू शेयर बाजार में सुस्त रहा कारोबार का रुख

विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से भी निवेशक धारणा प्रभावित हुई
घरेलू शेयर बाजार में सुस्त रहा कारोबार का रुख
BSE
Published on

मुंबई : मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच क्रिसमस से एक दिन पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार का रुख सुस्त रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने से भी निवेशक धारणा प्रभावित हुई। बीएसई का सेंसेक्स 116.14 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 85,408.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 85,738.18 अंक के उच्च स्तर तक गया और 85,342.19 अंक के निचले स्तर तक आया। एनएसई का निफ्टी भी 35.05 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,142.10 अंक पर बंद हुआ। मंगलवार को निफ्टी मामूली बढ़त के साथ लगभग स्थिर रहा था। बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.37 प्रतिशत गिर गया जबकि स्मालकैप में 0.14 प्रतिशत की गिरावट रही।

क्षेत्रवार सूचकांक : क्षेत्रवार सूचकांकों के स्तर पर तेल एवं गैस खंड में 0.76 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि फोकस आईटी खंड में 0.68 प्रतिशत, सेवा खंड में 0.64 प्रतिशत और ऊर्जा खंड में 0.58 प्रतिशत की सुस्ती रही। बीएसई पर सूचीबद्ध 2,346 शेयरों में गिरावट रही जबकि 1,841 शेयरों में तेजी रही और 145 अन्य अपरिवर्तित रहे। क्रिसमस के अवसर पर बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार बंद रहेगा। आरबीआई ने मंगलवार को कहा था कि वह बैंकिंग प्रणाली में तरलता बढ़ाने के लिए दो लाख करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदेगा और 10 अरब डॉलर का डॉलर-रुपया खरीद-बिक्री की नीलामी करेगा। ओएमओ खरीद और अदला-बदली नीलामी 29 दिसंबर, 2025 से 22 जनवरी, 2026 के बीच की जाएगी।

क्या रही स्थिति : सेंसेक्स की कंपनियों में से इंटरग्लोब एविएशन, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर एवं टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट रही। इसके विपरीत ट्रेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ : रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘स्थिर शुरुआत के बाद निफ्टी किसी ताजा संकेत के अभाव में अधिकांश कारोबारी सत्र में सीमित दायरे में रहा। वैश्विक संकेतों ने शुरुआती कारोबार में निवेशक धारणा को प्रभावित करना जारी रखा।’ एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in