घरेलू तांबा उद्योग ने सस्ते आयात पर जताई चिंता, 3% सुरक्षा शुल्क की मांग

IPCPA ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर सुरक्षा शुल्क लगाने और विदेशों से आने वाले आयात पर मात्रात्मक प्रतिबंध लागू करने की मांग की है।
घरेलू तांबा उद्योग ने सस्ते आयात पर जताई चिंता, 3% सुरक्षा शुल्क की मांग
Published on

नई दिल्ली: उद्योग निकाय आईपीसीपीए (IPCPA) ने कहा कि कई मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) के तहत तांबे के सस्ते आयात से भारतीय विनिर्माण को गंभीर रूप से नुकसान पहुंच रहा है। इसके साथ ही उसने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर सुरक्षा शुल्क लगाने और विदेशों से आने वाले आयात पर मात्रात्मक प्रतिबंध लागू करने की मांग की है।

घरेलू उद्योग को नुकसान

इंडियन प्राइमरी कॉपर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईपीसीपीए) के अनुसार, शून्य शुल्क पर तांबे के आयात के चलते देश के घरेलू उद्योग को नुकसान हो रहा है, जबकि आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए हाल के वर्षों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया गया है।

घरेलू तांबा उद्योग ने सस्ते आयात पर जताई चिंता, 3% सुरक्षा शुल्क की मांग
कच्चे तेल के स्रोतों में विविधता जरूरी: संसदीय समिति

3 प्रतिशत शुल्क आवश्यक

आईपीसीपीए ने कहा, ''एफटीए साझेदारों से शून्य शुल्क पर हो रहे आयात भारतीय स्मेल्टिंग और रिफाइनिंग उद्योग को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं।'' उद्योग निकाय ने कहा कि तांबे की कुछ श्रेणियों के आयात पर तीन प्रतिशत सुरक्षा शुल्क लगाना चाहिए।

संगठन ने CEPA को लेकर चिंता जताई

संगठन ने भारत–यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) को लेकर भी चिंता जताई, जिसके तहत तांबे के वायर रॉड पर सीमा शुल्क वित्त वर्ष 2025-26 में घटकर एक प्रतिशत रह गया है और 2026-27 तक इसे पूरी तरह खत्म करने की बात कही हई है।

घरेलू तांबा उद्योग ने सस्ते आयात पर जताई चिंता, 3% सुरक्षा शुल्क की मांग
दावोस में भारत की होगी मजबूत उपस्थित, चार सीएम व 100 से अधिक सीईओ होंगे शामिल

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in