प्रत्यक्ष कर संग्रह लक्ष्य के पार

आयकर विभाग ने अब तक का सबसे अधिक 4.76 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया

प्रत्यक्ष कर संग्रह लक्ष्य के पार
Published on

नयी दिल्ली : वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनंतिम शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह निर्धारित लक्ष्य को पार कर चुका है और यह 13.57 प्रतिशत बढ़कर 22.26 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इस दौरान आयकर विभाग ने अब तक का सबसे अधिक 4.76 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया। सरकार ने जुलाई 2024 में पेश बजट में प्रत्यक्ष कर से 22,07,000 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा था। फरवरी, 2025 में पेश बजट के दौरान इसे संशोधित कर 22,37,000 करोड़ रुपये कर दिया गया था।

क्या रही स्थिति : 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अनंतिम सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (रिफंड समायोजन से पहले) 27.02 लाख करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान संग्रहीत 23.37 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 15.59 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह, वित्त वर्ष 2024-25 में अनंतिम रूप से शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (रिफंड जारी होने के बाद) 22.26 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 13.57 प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2024-25 में अनंतिम शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह जुलाई के बजट अनुमानों का 100.78 प्रतिशत और फरवरी के बजट अनुमानों का 99.51 प्रतिशत है। अधिकारियों ने कहा कि प्रत्यक्ष कर संग्रह के ये आंकड़े अभी अस्थायी हैं और संग्रह में अभी और वृद्धि होने की उम्मीद है।कर विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 में 4,76,743 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक रिफंड जारी किया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में जारी 3,78,255 करोड़ रुपये के रिफंड से 26.04 प्रतिशत अधिक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in