कमाई के मामले में डिजिटल मीडिया बहुत जल्द TV को छोड़ देगा पीछे, रिपोर्ट से मिली जानकारी | Sanmarg

कमाई के मामले में डिजिटल मीडिया बहुत जल्द TV को छोड़ देगा पीछे, रिपोर्ट से मिली जानकारी

नई दिल्ली: कमाई के आधार पर जल्द ही टेलीविजन को डिजिटल मीडिया पीछे छोड़ देगा। उद्योग मंडल फिक्की और ईवाई की मंगलवार को जारी ज्वाइंट रिपोर्ट के अनुसार,  मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में इस साल डिजिटल मीडिया 75,100 करोड़ रुपये के अनुमानित कमाई के साथ जल्द ही टेलीविजन को पीछे छोड़ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में टेलीविजन 69,600 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे बड़ा सेगमेंट रहा, लेकिन 2022 में 70,900 करोड़ रुपये के मुकाबले इसमें 1.83 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि, 2023 में डिजिटल मीडिया 65,400 करोड़ रुपये को पार कर गया और 2024 में लगभग 75,100 करोड़ रुपये पहुंच जाने की उम्मीद है। यह टेलीविजन मीडिया के 71,800 करोड़ रुपये के आंकड़े से अधिक है।

 

देश में तेजी से बढ़ रहा मीडिया इंडस्ट्री

देश के मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में 2023 में 8.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 2.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके 2024 में 2.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने और 2026 तक तीन लाख करोड़ रुपये को पार करने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘हमें उम्मीद है कि एम एंड ई क्षेत्र 2024 तक 10.2 प्रतिशत बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। वहीं 2026 तक संचयी रूप से 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ यह 3.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

टीवी के मुकाबले डिजिटल मीडिया में ग्रोथ तेज 

रिपोर्ट के अनुसार, 2026 में डिजिटल मीडिया लगभग 95,500 करोड़ रुपये का होगा। इसमें 2023-26 के बीच 13.5 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है। वहीं, टीवी मीडिया 76,600 करोड़ रुपये का होगा। यह डिजिटल मीडिया से करीब 20 प्रतिशत से कम होगा। फिक्की मीडिया एवं मनोरंजन समिति के चेयरमैन केविन वाज ने कहा, डिजिटल मीडिया 2024 में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए तैयार है। यह संभवत: टेलीविजन क्षेत्र को पीछे छोड़कर एम एंड ई क्षेत्र का अग्रणी खंड बन जाएगा। अनुमान है कि डिजिटल मीडिया में इस उछाल के साथ एम एंड ई क्षेत्र की वृद्धि 10 प्रतिशत सालाना पहुंच जाएगी और यह 3.0 लाख करोड़ रुपये का पार कर जाएगा।

Visited 87 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर