खराब गुणवत्ता वाली चाय के आयात को लेकर चिंता

इससे फसल की कीमतें गिर रही हैं और उत्पादकों की परेशानी बढ़ रही है
 चाय
चाय
Published on

कोलकाता : खराब गुणवत्ता वाली शुल्क-मुक्त चाय का आयात बागान मालिकों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। बागान मालिकों का आरोप है कि ऐसी चाय निर्यात किए जाने के बजाय घरेलू बाजार में ही पहुंच जा रही है। इससे फसल की कीमतें गिर रही हैं और उत्पादकों की परेशानी बढ़ रही है।उन्होंने ऐसी आयात खेपों को देश में आने से रोकने के लिए 100 प्रतिशत आयात शुल्क या ‘न्यूनतम आयात मूल्य’ लगाने की भी मांग की।

सुस्त धारणा का एक कारण : भारतीय चाय संघ (टीएआई) के अध्यक्ष संदीप सिंघानिया ने कहा कि 1.5 से 1.7 डॉलर (130-140 रुपये) प्रति किलोग्राम की कीमत वाली ‘निम्न गुणवत्ता’ वाली चाय का आयात कीमतों में गिरावट और बाजार की सुस्त धारणा का एक कारण है। चाय के शुल्क-मुक्त आयात का उपयोग निर्यात के लिए किया जाना चाहिए, लेकिन यह घरेलू बाजार में पहुंच जा रही है। इस वर्ष अब तक उत्पादन 7 करोड़ किलोग्राम से अधिक बढ़ा है। घरेलू उत्पादन और आयातों ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। चाय की औसत कीमतों में कम-से-कम 42 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। इस वर्ष जनवरी-जुलाई की अवधि में देश का चाय उत्पादन लगभग 64.1 करोड़ किलोग्राम रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 56.4 करोड़ किलोग्राम था।

क्या है स्थिति : भारतीय लघु चाय उत्पादक संघ के अध्यक्ष बिजॉय गोपाल चक्रवर्ती ने कहा कि चालू कैलेंडर वर्ष की जनवरी-जून अवधि में केन्या से भारत में चाय का आयात 45 प्रतिशत अधिक रहा। वर्ष 2025 की पहले छमाही में इस अफ्रीकी देश से आयात 66 लाख किलोग्राम रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 46 लाख किलोग्राम था। भारतीय चाय संघ के चेयरमैन हेमंत बांगुर ने कहा कि कम गुणवत्ता वाली शुल्क-मुक्त चाय आयात को रोका जाना चाहिए।

नजर रखने का अनुरोध : बांगुर ने कहा, ‘नेपाल से चाय की बेलगाम आवक ने दार्जिलिंग चाय उद्योग को तबाह कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि केन्या से बेरोकटोक आयात असम चाय उद्योग को प्रभावित करेगा। इसे रोकने की ज़रूरत है। अगर आयात 100 प्रतिशत शुल्क के साथ किया जाए तो कोई समस्या नहीं है।’आईटीए चेयरमैन ने कहा कि उद्योग ने चाय बोर्ड से आयातित चाय के उपयोग पर नजर रखने का अनुरोध किया है। चक्रवर्ती ने कहा कि देश भर के विभिन्न छोटे चाय उत्पादक संगठनों के सदस्यों ने वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया और 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की मांग की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in