Byju’s के मालिक ने गिरवी रखा घर, 15 हजार स्टाफ को देंगे सैलरी

Byju’s के मालिक ने गिरवी रखा घर, 15 हजार स्टाफ को देंगे सैलरी
Published on

नई दिल्ली: एडटेक कंपनी बायजूस (Byju's) प‍िछले कुछ समय से व‍ित्‍तीय संकटों का सामना कर रही है। अगले साल मार्च तक कंपनी ऑपरेशंस के लिए 600-700 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने की प्रक्रिया में है। सूत्रों की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई। इस बीच, कंपनी के फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने हाल ही में सैलरी का भुगतान करने के लिए अपने पार‍िवार‍िक सदस्यों के घर और अचल संपत्तियों को गिरवी रखा है।

घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बायजू (Byju's) को मार्च, 2023 तक एपिक और अन्य सहायक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी की आंशिक बिक्री से वित्त जुटाने की उम्मीद है। एक सूत्र ने बताया, 'कंपनी के परिचालन खर्चों में हर महीने करीब 50 करोड़ रुपये का अंतर है, जिसमें एक बड़ा पार्ट सैलरी है। प्रमोटरर्स ने इस अंतर को दूर करने के लिए परिवार के सदस्यों के शेयर, घर और कुछ अन्य अचल संपत्तियां गिरवी रखी हैं।' सूत्रों की तरफ से यह भी बताया गया क‍ि बायजू की मूल कंपनी, थिंक एंड लर्न प्राइवेट में करीब 15,000 कर्मचारियों को वेतन देने के लिए इस पैसा का उपयोग किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in