कोलकाता: बिहार में एक तरफ जहां इस साल के आखिर (अक्टूबर-नवंबर) में विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव होने हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 पेश करते हुए बिहार के लिए तो पिटारा ही खोल दिया है।
केंद्र सरकार ने भले ही बिहार को स्पेशल स्टेटस तो नहीं दिया है, लेकिन 7 बड़ी घोषणाएं कर नीतीश कुमार की राह आसान जरूर कर दी। निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बिहार में एक नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की। साथ आईआईटी, मखाना बोर्ड से लेकर नहर परियोजना तक के ऐलान कर दिए हैं।
दरअसल बिहार में चुनाव होने हैं और इसे लेकर विपक्षी दल हमेशा से नीतीश कुमार पर निशाना साधते हैं कि एनडीए की सरकार है लेकिन अभी तक स्पेशल स्टेटस नहीं दिया गया है। लेकिन 7 बड़ी घोषणाएं कर केंद्र नहीं बजट के बहाने बिहार चुनाव पर निशाना साधा है।
चलिए थोड़ा विस्तार से जानते हैं बजट में बिहार के लिए 7 बड़ी घोषणाएं
- बजट में कहा गया कि बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस बोर्ड के जरिए मखाना के कारोबार को सुलभ किया जाएगा। इससे दम तोड़ती मखाना के कारोबार को बल मिलेगा।
- पटना में आईआईटी का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत आईआईटी में नए फीचर्स जोड़े जाएंगे और सीटें भी बढ़ाई जाएंगी। बता दें कि 2008 में आईआईटी पटना की स्थापना की गई थी।
- बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान खोला जाएगा। हालांकि, इसे कहां खोला जाएगा इसे लेकर साफ नहीं बताया गया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे जमुई या हाजीपुर में खोला जा सकता है। क्योंकि, अभी हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान के पास हैं और साथ ही वो खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय भी हैं।
- बिहार के लिए एक और बड़ा ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने पश्चिमी लागत नहर परियोजना ( पश्चिमी कोसी कैनाल) काम के लिए भी अलग से बजट देने की घोषणा की है। इसके योजना के पूरा होने से बिहार के दरभंगा और मधुबनी के इलाके में सिचाई का काम आसान हो जाएगा।
- पटना से सटे बिहटा एयरपोर्ट के भी विस्तार की बात कही गई है। हालांकि, यह एयरपोर्ट लंबे से समय निर्माणाधीन है। यहां पर हाईटेक सुविधाएं देने की भी बात कही गई है।
- बिहार का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट (जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना) को भी विस्तार करने की बात कही गई है। इसे लंबे वक्त से आधुनिक सुविधाओं से युक्त एयरपोर्ट की मांग की जा रही है।
- वहीं बिहार में 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की बात कही गई है। यह एयरपोर्ट भागलपुर, राजगीर के अलावा सोनपुर में प्रस्तावित है।