दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को बोनस का ऐलान, खाते में आएंगे इतने रुपये

दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को बोनस का ऐलान, खाते में आएंगे इतने रुपये
Published on
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की ओर से भारतीय रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। कैबिनेट मीटिंग में रेलवे के कर्मचारियों के लिए सरकार ने दिवाली बोनस को मंजूरी दे दी है। दिवाली बोनस के रूप में कर्मचारियों को हर साल उनके 78 दिन के वेतन के बराबर राशि दी जाती है। ये प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB) प्रोडक्टिविटी और मोटिवेशन बढ़ाने के लिए रेलवे के सभी गैर-राजपत्रित कर्मचारियों (Group C और Group D) को दिया जाता है।
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
कैबिनेट की मीटिंग के बाद केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी एलिजिबल नॉन गैजेटेड रेलवे कर्मचारियों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिन के बराबर बोनस (PLB) को मंजूरी दे दी है। इसमें ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन सहायक, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य समूह 'सी' कर्मचारी (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) शामिल हैं।
काम में प्रोत्साहन और बेहतर प्रदर्शन के लिए बोनस
रेलवे कर्मचारियों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र सरकार ने 11,07,346 रेलवे कर्मचारियों को 1968.87 करोड़ रुपये के PLB भुगतान को मंजूरी दे दी है। साल 2022-2023 में रेलवे का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। रेलवे ने 1509 मिलियन टन का रिकॉर्ड माल लोड किया और लगभग 6.5 बिलियन यात्रियों को ले जाया। इस बोनस का भुगतान रेलवे कर्मचारियों को प्रदर्शन में और सुधार की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में कार्य करेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in