कैबिनेट की मीटिंग के बाद केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी एलिजिबल नॉन गैजेटेड रेलवे कर्मचारियों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 78 दिन के बराबर बोनस (PLB) को मंजूरी दे दी है। इसमें ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन सहायक, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य समूह 'सी' कर्मचारी (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) शामिल हैं।