बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दर बढ़ाई

बैंक ऑफ जापान ने आर्थिक स्थिरता के लिए उठाया कदम
बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दर बढ़ाई
Published on

तोक्योः बैंक ऑफ जापान (बीओजे) ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.50 प्रतिशत कर दिया है। मुद्रास्फीति को वांछनीय लक्ष्य स्तर पर बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया। 

केंद्रीय बैंक का यह निर्णय तोक्यो में दो दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिया गया। बैंक ऑफ जापान के गवर्नर काजुओ उएदा कई मौकों पर इस बात के संकेत दे चुके थे कि यह कदम उठाया जा रहा है। 

बैंक ऑफ जापान ने पिछले वर्ष मार्च में 17 वर्षों में पहली बार ब्याज दर में वृद्धि की थी। जापान का रुख अमेरिकी फेडरल रिजर्व और यूरोपीय सेंट्रल बैंक से अलग है, जो मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने के लिए दरें बढ़ाने के बाद अब उन्हें कम कर रहे हैं। 

अमेरिकी फेडरल ने हाल ही में संकेत दिया था कि वह दरों में कटौती की गति धीमी करेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in