31 अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगा चीनी एक्सपोर्ट पर बैन

31 अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगा चीनी एक्सपोर्ट पर बैन
Published on

नई दिल्ली: चीनी एक्सपोर्ट को लेकर बुधवार(18 अक्टूबर) को केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। भारत से चीनी के एक्सपोर्ट पर बैन 31 अक्टूबर 2023 के बाद भी जारी रहेगा। इसमें रॉ शुगर, रिफाइंड शुगर, व्हाइट शुगर और ऑर्गेनिक शुगर सभी शामिल हैं। त्योहारी सीजन के दौरान चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते सरकार ने चीनी के एक्सपोर्ट पर बैन लगाने को लेकर आदेश जारी किया है। डायरेक्टर जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड ने बुधवार(18 अक्टूबर) को इस मामले में जानकारी दी है।

DGFT ने जारी किया नोटिफिकेशन
डीजीएफटी के नोटिफिकेशन के मुताबिक कहा कि कच्ची चीनी, सफेद चीनी, मिक्स चीनी और आर्गेनिक चीनी के निर्यात पर बैन 31 अक्टूबर, 2023 से आगे बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा बाकी की शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह साफ कर दिया गया है कि ये बैन यूरोपीय संघ और अमेरिका को सीएक्सएल और टीआरक्यू शुल्क छूट कोटा के तहत भेजी जाने वाली चीनी पर लागू नहीं होंगे। सीएक्सएल और टीआरक्यू (शुल्क दर कोटा) के तहत एक निश्चित मात्रा में चीनी का निर्यात किया जाता है।

चीनी के दाम पहुंचे ऊपरी स्तर पर
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों पहले ये खबर सामने आई थी कि चीनी की ग्लोबल कीमतें सितंबर महीने में ऐसे उच्च स्तर पर पहुंच गईं, जो करीब 13 सालों में सबसे ज्यादा है। इसकी वजह उन्होंने गन्ने के फसल के बर्बाद होने की बात बताई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in