

गुजरात: देश की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने अपने तीन प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतों में कमी करने का फैसला लिया है। अब अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल, और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमतें पहली बार 1 रुपये से भी कम हो गई हैं। यह कदम अमूल ने उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से उठाया है।
यह पहला मौका है जब अमूल ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इस तरह की कटौती की है। हालांकि, कंपनी ने इस निर्णय के पीछे के कारणों को स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन इसे उपभोक्ताओं के लिए राहत देने और बाजार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर एक जरूरी कदम माना जा रहा है।
उत्पाद पुरानी कीमत नई कीमत
अमूल गोल्ड ₹66 ₹65
अमूल फ्रेश ₹54 ₹53
अमूल टी स्पेशल ₹62 ₹61
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
दूध की कीमतों में इस कटौती से खासकर उन परिवारों को राहत मिलेगी जो रोजाना अमूल के दूध पर निर्भर हैं। इन दूध उत्पादों की कीमतों में कमी से अब ग्राहकों को कम खर्च में वही गुणवत्ता वाली सेवा मिलेगी जो वे हमेशा से पसंद करते आए हैं। अमूल का यह कदम बाजार में अन्य डेयरी उत्पादों से प्रतिस्पर्धा को देखते हुए एक स्मार्ट रणनीति प्रतीत हो रही है, जो उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग और पसंद को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।