Airtel के मालिक सुनील मित्तल को मिला ब्रिटेन का खास सम्मान

Airtel के मालिक सुनील मित्तल को मिला ब्रिटेन का खास सम्मान
Published on

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज उद्योगपति भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल को ब्रिटेन में बड़ा सम्मान मिला है। किंग चार्ल्स III ने सुनील मित्तल को मानद नाइटहुड, नाइट कमांडर ऑफ द मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (KBE) से सम्मानित किया है। वे ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं। KBE ब्रिटिश सॉवरेन की तरफ से नागरिकों को दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। यह विदेशी नागरिकों को ऑनोरेरी सम्मान के तौर पर दिया जाता है।

इस मौके पर सुनील भारती मित्तल ने कहा कि 'मैं महामहिम किंग चार्ल्स से मिले इस सम्मान से बहुत अभिभूत हूं। ब्रिटेन और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं, जो अब बढ़े हुए सहयोग के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमारे दो महान देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं ब्रिटेन की सरकार का आभारी हूं, जो देश को एक आकर्षक निवेश गंतव्य बनाने में व्यापार की जरूरतों पर ध्यान देता रहा है।

साल 2007 में मिला पद्म भूषण अवॉर्ड

2007 में, सुनील को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक, पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था, जो उच्च क्रम की विशिष्ट सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए व्यक्तियों को सम्मानित किया जाता है। भारती एयरटेल अफ्रीका को 2019 में लंदन स्टॉक एक्सचेंज पर सफलतापूर्वक लिस्ट किया गया था, और यह FTSE100 इंडेक्स का हिस्सा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in