भारत का पहला 5जी कैप्टिव निजी नेटवर्क स्थापित करने के लिए समझौता

भारत का पहला 5जी कैप्टिव निजी नेटवर्क स्थापित करने के लिए समझौता
Published on

गुवाहाटी : अपने क्षेत्र में भारत का पहला 5जी कैप्टिव नॉन-पब्लिक नेटवर्क (सीएनपीएन) स्थापित करने के लिए नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) ने सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि यह असम के लिए गर्व का क्षण है। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, बीएसएनएल और एनआरएल ने रिफाइनरी क्षेत्र में भारत का पहला 5जी कैप्टिव गैर-सार्वजनिक नेटवर्क स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। डिजिटल असम और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम..’

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि यह साझेदारी अगली पीढ़ी के डिजिटल बुनियादी ढांचे के साथ भारत के रणनीतिक क्षेत्रों को सशक्त बनाने की दूरसंचार कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

वाहाटी में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में हस्ताक्षरित इस समझौते से अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी अनुकरणीय मॉडल के लिए मंच तैयार होने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in