सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद Adani Group के शेयरों में तेजी, गौतम अडानी ने दिया बयान

Published on
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जांच के लिए सेबी को तीन महीने का और वक्त दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेबी की जांच पर उन्हें कोई संदेश नहीं है। कोर्ट ने केस SIT को सौंपने से इनकार कर दिया है। वहीं फैसले से पहले आज यानी बुधवार(03 जनवरी) को अडानी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद भी अडानी की 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रही हैं। सबसे ज्यादा तूफानी तेजी अडानी ग्रीन सॉल्यूशन में देखने को मिला है। जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह का सम्मिलित मार्केट कैप आज 15 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है।

अडानी बोले- सत्य की हुई जीत

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने उसे सत्य की जीत करार दिया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- माननीय सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट से पता चलता है कि सत्य की जीत होती है। सत्यमेव जयते। उन्होंने साथ खड़े होने वाले लोगों का आभार व्यक्त करते हुए आगे लिखा कि भारत की ग्रोथ स्टोरी में अडानी समूह का योगदान जारी रहेगा।

 

ये भी पढे़ं: Adani-Hindenburg Case: सुप्रीम कोर्ट ने अडानी को दी बड़ी राहत, SEBI की जांच में दखल से इनकार

 

अडानी के शेयरों में दिखी तेजी 
बुधवार को बाजार खुलने के बाद से ही अडानी के शेयर लगातार तेजी देखी। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी ने फैसले का स्वागत किया। सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में SIT के जांच से इनकार कर दिया, जिसका असर अडानी के शेयरों पर देखने को मिला है।  फैसले के बाद दोपहर 1.47 बजे अडानी की कंपनियों के शेयरों का हाल कुछ इस तरह रहा….
  • अडानी एंटरप्राइजेज-3020.00 +88.90 (+3.02%)
  • अडानी ग्रीन-1693.25 +90.65 (+5.75%)
  • अडानी पोर्ट्स-1101.65 +21.10 (+2.14%)
  • अडानी पावर-537.00 +18.25 (+3.52%)
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस-1179.40 +117.55 (+11.06%)
  • अडानी विल्मर -383.30 +16.80 (+4.58%)
  • अडानी टोटल गैस-1078.55 +77.95 (+7.79%)
  • एसीसी-2277.00 +9.20 (+0.41%)
  • अंबुजा सीमेंट-537.35 +6.75 (+1.27%)
  • एनडीटीवी-287.50 +15.85 (+5.83%)

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in