

नयी दिल्ली : भारत और यूरोपीय संघ के व्यापार मंत्रियों ने अधिकारियों को प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप देने के लिए वार्ता में तेजी लाने और लंबित मुद्दों को जल्द सुलझाने का निर्देश दिया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय संघ (EU) के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविच ने ब्रुसेल्स में मुलाकात की और बातचीत की प्रगति का जायजा लिया। गोयल की दो दिवसीय यात्रा नौ जनवरी को पूरी हुई। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने बातचीत करने वाले दलों से लंबित मुद्दों को हल करने और समझौते में तेजी लाने के लिए कहा।
इन मुद्दों पर हुई बातचीत
बैठक मुख्य रूप से वस्तुओं के लिए बाजार पहुंच, मूल स्थान के नियम और सेवाओं सहित विभिन्न वार्ता क्षेत्रों में हासिल की गई प्रगति की समीक्षा पर केंद्रित थी। इससे पहले 6-7 जनवरी 2026 को वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल और यूरोपीय आयोग की व्यापार महानिदेशक सबाइन वेयैंड के बीच उच्च स्तरीय चर्चा हुई थी। मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों ने मतभेदों को कम करने और बकाया मुद्दों पर स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए काम किया, जिससे मंत्री स्तर की वार्ता का रास्ता साफ हो गया।