दुबई में 2000 करोड़ से बन रहा शाहरुख के नाम पर वाणिज्यिक परिसर, बनाने वाले का है मुंबई से गहरा नाता

रियल एस्टेट इकाई डैन्यूब प्रोपर्टीज की वाणिज्यिक परियोजना का नाम मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के नाम पर रखे जाने का बताया दिलचस्प कारण।
दुबई में 2000 करोड़ से बन रहा शाहरुख के नाम पर वाणिज्यिक परिसर, बनाने वाले का है मुंबई से गहरा नाता
Published on

दुबईः बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की लोकप्रियता देश की सीमाओं से परे भी है और इसका उदाहरण संयुक्त अरब अमीरात के बड़े शहर दुबई में दिख रहा है। दरअसल यहां की एक रियल इस्टेट कंपनी तो शाहरुख के नाम पर एक वाणिज्यिक परियोजना शुरू की है। रियल एस्टेट समेत अन्य कारोबार से जुड़े डैन्यूब ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन रिजवान साजन ‘शाहरुखज़ बाय डैन्यूब’ वाणिज्यिक परियोजना विकसित कर रहे हैं।

रिजवान ने सोमवार देर शाम को एक संवाददाता सम्मेलन में अपने समूह की रियल एस्टेट इकाई डैन्यूब प्रोपर्टीज की वाणिज्यिक परियोजना का नाम मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के नाम पर क्यों रखा है, इसका खुलासा किया। दुबई में गगनचुंबी इमारतों, लक्जरी होटल, व्यापारिक केंद्रों और आधुनिक वास्तुकला के लिए मशहूर शेख जायद रोड पर स्थित 55 मंजिलों वाली इस वाणिज्यिक परियोजना पर कंपनी ने करीब 2,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है जबकि करीब 4,000 करोड़ रुपये की बिक्री आय प्राप्त करने की उम्मीद कर रही है।

शाहरुख और रिजवान में समानता

कंपनी के अनुसार, ‘शाहरुखज़ बाय डैन्यूब’ का निर्माण क्षेत्र 10 लाख वर्ग फुट से भी ज्यादा है और तमाम आाधुनिक सुविधाओं से लैस इस परियोजना में कार्यालयों की शुरुआती कीमत 4,75,000 डॉलर (4.2 करोड़ रुपये) है। परियोजना का औपचारिक उद्घाटन मंगलवार को हो रहा है।

परियोजना का नाम शाहरुख खान के नाम पर रखे जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘शाहरुख खान और रिजवान साजन दोनों ने 33 साल पहले एक ही सपने के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी...। शाहरुख खान ने अपनी कड़ी मेहनत से सपनों को नियति में बदल दिया। यही चीज डैन्यूब में हमारे सफर को दर्शाती है। ‘शाहरुखज़ बाय डैन्यूब’ साधारण शुरुआत और कुछ कर गुजरने की लालसा में दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने की इन दो कहानियों को एक साथ लाता है...’’

शाहरुख खान ने ‘शाहरुखज़ बाय डैन्यूब’ के संबंध में अपने एक्स अकाउंट से 15 नवंबर को वीडियो भी पोस्ट किया था जिसमें वह रियल एस्टेट कंपनी डैन्यूब प्रोपर्टीज के मालिक रिजवान साजन के साथ दिख रहे हैं। शाहरुख परियोजना के संबंध में भी बताते हुए दिख रहे हैं।

भारत में अभी आने का समय नहीं

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी भारत समेत अन्य बाजारों में प्रवेश की योजना है लेकिन फिलहाल उसके लिए अभी उपयुक्त समय नहीं है। दुबई का रियल एस्टेट बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है और हमारा पूरा ध्यान अभी इसी बाजार पर है।’’ उन्होंने कहा कि वह भारत समेत अन्य बाजारों में जाएंगे लेकिन अभी उसके लिए उपयुक्त समय नहीं है और फिलहाल उनका पूरा ध्यान दुबई पर है। साजन ने कहा, ‘‘दुबई में विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां कसीनो आ रहा है। यहां का बुनियादी ढांचा मजबूत है। इसके साथ ही यहां की संपत्ति मुंबई और गुड़गांव के मुकाबले सस्ती है। लोग यहां निवेश कर रहे हैं, जिससे बाजार तेजी से बढ़ रहा है।’’

साजन ने सेल्समैन से शुरू किया था करियर

उल्लेखनीय है कि मुंबई में जन्मे साजन ने बतौर ‘सेल्समैन’ अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1993 में अपनी ‘ट्रेडिंग’ कंपनी बनायी जिसका कारोबार आज तीन अरब डॉलर पहुंच गया है। उनका समूह रियल एस्टेट कारोबार के अलावा इमारत बनाने में उपयोग होने वाली सामाग्री और घरों के साज-सज्जा के काम से जुड़ा है। कंपनी के अनुसार, डैन्यूब प्रोपर्टीज ने अबतक 40 परियोजनाएं शुरू की है जिसमें से 18 परियोजनाएं पूरी कर चुकी हैं जबकि अन्य निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in