साल 2023 के 5 ऐसे शेयर, जिसने दिया है चौंका देने वाला रिटर्न

Published on

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार ने साल 2023 में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। इस साल BSE ने पहली बार 70 हजार के आंकड़ों को पार किया है। कुछ दिनों पहले 3 राज्यों में जीत के बाद शेयर बाजार में तूफान आ गया। वैसे इस साल कई ऐसे शेयर्स हैं जिसने अपने होल्डर्स को जबरदस्त रिटर्न दिया है। आपको 5 ऐसे शेयर के बारे में बताते हैं जिनकी कीमत 100 रुपए से कम है लेकिन इस साल 2023 में इन्होंने तूफानी गति में रिटर्न दिया है।

  1. पीएनबी : देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) ने भी इस साल अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. बैंक का शेयर मंगलवार को 89.25 रुपए पर बना हुआ है. सालभर में इसने 56.08% का रिटर्न दिया है. जनवरी में ये शेयर महज 57.15 रुपए का था।
  2. आईनक्स ग्रीन एनर्जी सर्विस : इस कंपनी का शेयर मंगलवार को 98.35 रुपए पर ट्रेड हो रहा है. साल की शुरुआत में ये 47 रुपए का था, यानी इसने 111.83% का रिटर्न दिया है।
  3. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक : फाइनेंस सेक्टर इस एक और शेयर ने सालभर में 100% का रिटर्न दिया है. इस साल की शुरुआत में इसका प्राइस 29 रुपए था और अभी 59.95 रुपए है।
  4. आईआरएफसी : रेलवे सेक्टर की इस कंपनी का शेयर साल की शुरुआत में 32.90 रुपए का था. मंगलवार को ये 83.75 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह इसका रिटर्न 154.71% रहा है।
  5. एनएचपीसी लिमिटेड : सार्वजनिक क्षेत्र की इस कंपनी का शेयर प्राइस मंगलवार को 62.30 रुपए रहा है. साल की शुरुआत में ये महज 40 रुपए का था. इस तरह इस शेयर ने 55.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in