

नयी दिल्ली : डेलॉयट इंडिया ने कहा कि उसने भारत में कंपनियों एवं सरकारी संगठनों की डिजिटल सुरक्षा मजबूत करने के उद्देश्य से गूगल क्लाउड के साथ अपनी साझेदारी बढ़ा दी है। इस सहयोग के तहत कृत्रिम मेधा (AI) आधारित साइबर सुरक्षा समाधान पेश किए जाएंगे। यह साझेदारी ग्राहकों को आधुनिक ‘सुरक्षा परिचालन केंद्र’ (एसओसी) की रूपरेखा तैयार करने और उनके संचालन में मदद करेगी। इसके अलावा, संगठनों को अपने पुरानी सूचना प्रौद्योगिकी (IT)सहयोग मिलेगा।
क्या है स्थिति : डेलॉयट इंडिया में साझेदार आनंद तिवारी ने कहा, भारत में डिजिटल परिवर्तन की गति तेज होने के साथ संगठनों को एआई-सक्षम साइबर खतरों, डेटा स्थानीयकरण और नियामकीय अनुपालन की बढ़ती अपेक्षाओं, साइबर सुरक्षा पेशेवरों की कमी और बिखरे हुए सुरक्षा उपकरणों जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में यह साझेदारी इन जरूरतों को एकीकृत, क्लाउड-आधारित सुरक्षा संचालन मॉडल के जरिये पूरा करने के लिए की गई है।
क्या होगा लाभ : यह सहयोग खतरे की पहचान और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बेहतर बनाएगा, डेटा सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करेगा और संगठन के भीतर बड़ी एसओसी टीम के बगैर भी सुरक्षा संचालन को संभव बनाएगा। इसके साथ ही यह भारतीय रिजर्व बैंक, सेबी, इरडा, डीपीडीपीए और जीडीपीआर सहित अन्य प्रमुख घरेलू और वैश्विक नियमनों के अनुरूप अनुपालन में भी सहायता करेगा।