तेजस्वी ने भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ पर उठाए सवाल, कहा-सशस्त्र बलों को राजनीति में न घसीटें

बिहार में बीजेपी की ‘तिरंगा यात्रा’ बुधवार से
तिरंगा
तिरंगा
Published on

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा द्वारा घोषित 10 दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ के प्रति नाराजगी जताते हुए मंगलवार को कहा कि ‘सशस्त्र बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए।’

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, मुझे सशस्त्र बलों पर गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, लेकिन मैं श्रेय लेने की राजनीति के खिलाफ हूं।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा, मैं सकारात्मक राजनीति में विश्वास करता हूं। मेरा दृढ़ता से मानना है कि सशस्त्र बलों को कभी भी राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। मुझे उन लोगों से कुछ नहीं कहना है जो बिना हिचक सैन्य अभियान की सफलता का श्रेय लेना चाहते हैं।

राजद नेता ने हालांकि कहा, मैं अपने बहादुर सैनिकों का हमेशा सम्मान करता हूं। और यही कारण है कि मैं संसद के एक विशेष सत्र की मांग कर रहा हूं जहां प्रधानमंत्री सहित सभी सदस्य प्रशंसा में अपनी बात कह सकें।

जब तेजस्वी यादव को यह बताया गया कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में प्रमुख सहयोगी एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) संस्थापक शरद पवार ने संसद सत्र के बजाय सर्वदलीय बैठक का समर्थन किया है तो उन्होंने कहा, हम सभी की राय अलग-अलग है। लेकिन भावना एक ही है- अपने सैनिकों का सम्मान करना।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in