कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री ? सम्राट चौधरी ने दिया जवाब

बिहार में नीतीश कुमार राजग के नेता थे, हैं और रहेंगे : उपमुख्यमंत्री
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी-सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी-सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
Published on

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि भाजपा जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार का एक और कार्यकाल के लिए समर्थन करेगी। चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के किसी नए चेहरे को आगे बढ़ाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार राज्य में राजग के नेता पहले भी थे, आज भी हैं और आगे भी वही इसके नेता रहेंगे।

चौधरी ने यह भी कहा कि कुमार के बेटे निशांत का पार्टी में आना नीतीश कुमार का ‘व्यक्तिगत’ और जद(यू) का ‘आंतरिक’ मामला है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राज्य में राजग के मुख्य प्रतिद्वंद्वी तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद का ‘प्रतिनिधि मात्र’ करार दिया।

यह पूछा गया कि अगले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होंगे ? इस पर चौधरी ने कहा, बिहार की राजनीति में यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि राजग के नेता नीतीश कुमार हैं। वह 1996 से गठबंधन के नेता हैं। भाजपा इनके नेतृत्व में सहज रही है। कल भी नीतीश थे, आज भी नीतीश हैं और कल भी नीतीश कुमार ही रहेंगे।

चौधरी से जब यह पूछा गया कि इन दिनों नीतीश कुमार के 47 वर्षीय पुत्र निशांत के राजनीति में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है, ऐसे में उनकी क्या भूमिका रहेगी, तो उन्होंने कहा, वह नीतीश जी का व्यक्तिगत मामला है और जनता दल यूनाइटेड के अंदर की बात है। हमने नीतीश कुमार जी के साथ समझौता किया है और जनता दल यूनाइटेड का जो निर्णय होगा, हम उसके साथ रहेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in