

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी ही सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सुप्रीमो (नीतीश कुमार) के बेटे निशांत के राजनीतिक करियर में रोड़े अटका रहे हैं जबकि वह सियासी पारी शुरू करने को लेकर इच्छुक हैं।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि कुमार की ‘भूंजा पार्टी’ में शामिल होने वाले लोग, जो मुख्यमंत्री के करीबी लोगों के लिए बोलचाल का शब्द है, अपने बच्चों को बढ़ावा देने में व्यस्त हैं। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यादव ने आरोप लगाया, नीतीश कुमार की ‘भूंजा पार्टी’ उनकी अस्वस्थ मन:स्थिति का पूरा फायदा उठा रही है। उनमें से कई ने अपने बच्चों और करीबी रिश्तेदारों को प्रभावशाली निकायों में नियुक्त करा दिया है।
राजद नेता ने हाल के दिनों में राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर पक्षपात के आरोप लगा हमले तेज किये हैं। उनके इस तंज कि सरकार के लिए बेहतर होगा कि वह एक 'दामाद आयोग' स्थापित कर दे, को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई थी। तेजस्वी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी ‘निशांत के राजनीति में प्रवेश की संभावना से खतरा महसूस कर रहे हैं, जबकि उनके पिता और वह दोनों इसके लिए इच्छुक प्रतीत होते हैं।’
कुछ समय से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि 47 वर्षीय निशांत अपने पिता, जो अब 70 वर्ष के हो चुके हैं, के ‘उत्तराधिकारी’ के रूप में सार्वजनिक जीवन में प्रवेश कर सकते हैं। निशांत हाल में कई मौकों पर मीडिया के सामने आए हैं और राजनीति के बारे में बात करने से परहेज नहीं करते हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन में उनके प्रवेश के बारे में पूछे गए सवालों को हमेशा ही टाल देते हैं।