‘नहीं चाहिए कट्टा सरकार...', बिहार के चुनावी रैली में PM मोदी ने कहा

...फिर एक बार NDA सरकार’
सीतामढ़ी में एक चुनावी रैली में PM नरेन्द्र मोदी व अन्य
सीतामढ़ी में एक चुनावी रैली में PM नरेन्द्र मोदी व अन्य-
Published on

बेतिया/सीतामढ़ी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि बिहार में लोग राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नीत विपक्ष को वोट नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे सत्ता में आ गये तो उनकी सरकार ‘लोगों के सिर पर कट्टा रख देगी और उन्हें हाथ ऊपर करने का आदेश देगी’।

प्रधानमंत्री ने राज्य के सीतामढ़ी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बेहतर शिक्षा और खेल जैसे क्षेत्रों में विकास के अलावा स्टार्ट-अप उद्यमों को भी बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता स्पष्ट रूप से कह रही है- 'नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार राजग सरकार।'

मोदी ने कहा, मैंने अपना प्रचार अभियान भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती से शुरू किया था और अब उसका समापन चंपारण की ऐतिहासिक भूमि पर कर रहा हूं। हालांकि प्रचार कल तक जारी रहेगा, लेकिन यह मेरी अंतिम जनसभा है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव नेताओं का नहीं, बल्कि बिहार की जनता का चुनाव है। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि NDA हर बूथ पर विजयी हो। एक भी बूथ पर हमें हार का सामना नहीं करना चाहिए।

मोदी ने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा, आप लोगों ने मतदान का नया इतिहास रचा है। बिहार ने साबित किया है कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता के हाथ में है।

चंपारण की धरती को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, यह वही भूमि है, जिसने गांधी जी को ‘महात्मा’ का दर्जा दिया था। इसी धरती पर आज बिहार विकास के नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है।

उन्होंने कहा, बिहार जल्द खाद्य प्रसंस्करण का ‘पावरहाउस’ और वस्त्र उद्योग (टेक्सटाइल हब) का केंद्र बनेगा। बिहार विकसित भारत का प्रतीक राज्य बनने जा रहा है।

राज्य में पूर्ववर्ती RJD के शासनकाल को याद करते हुए मोदी ने कहा कि बेतिया ने ‘जंगलराज’ के सबसे बुरे दौर को देखा है। उन्होंने कहा, कट्टा और रंगदारी की राजनीति ने बिहार को बर्बाद कर दिया था। हमें उस दौर से बिहार को बचाना है।

प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने हाल में एक वीडियो देखा, जिसमें एक बच्चा RJD की रैली में कह रहा था कि वह बड़ा होकर ‘रंगदार’ बनना चाहता है। यह बिहार की युवा पीढ़ी के साथ अन्याय है। RJD और कांग्रेस के लोग बच्चों से ‘रंगदार’ बनने के नारे लगवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के शासनकाल में महंगाई चरम पर थी। उस वक्त हर घर में ‘महंगाई डायन खाए जात है’ जैसे गीत गूंजते थे। मोदी ने कहा आज हम गरीबों की जरूरतों को समझते हुए मोबाइल फोन और इंटरनेट जैसी सुविधाओं को सस्ता बना चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल के वर्षों में बिहार में मोटरसाइकिल की बिक्री तीन गुना बढ़ी है, जो लोगों की बढ़ती क्रय शक्ति और कम माल एवं सेवाकर (जीएसटी) दरों का परिणाम है।

उन्होंने कहा, हमने करदाताओं को भी राहत दी है। अगर आयकर और जीएसटी दोनों को मिलाकर देखें तो जनता को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत हो रही है।

मोदी ने कहा कि विकास केवल वहीं संभव है जहां भ्रष्टाचार न हो। उन्होंने कहा, RJDबिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और कांग्रेस के नामदार का परिवार पूरे भारत में सबसे भ्रष्ट है। दोनों परिवारों के लोग भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि वह 14 नवंबर को बिहार में NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

उन्होंने जनता से अपील की, दूसरे चरण में मतदान का ऐसा रिकॉर्ड बनाइए कि बिहार का हर बूथ विकास और सुशासन का प्रतीक बन जाए। संबोधन के अंत में उन्होंने नारा लगवाया, ‘नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार राजग सरकार।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in