पटना में जल्द शुरू होगी ‘वाटर मेट्रो’ सेवा, केंद्रीय पोत मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया ऐलान

यह घोषणा राज्य के विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले की गई
पटना में केंद्रीय पोत मंत्री सर्बानंद सोनोवाल
पटना में केंद्रीय पोत मंत्री सर्बानंद सोनोवाल
Published on

पटना : केंद्रीय पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पटना में जल्द ‘वाटर मेट्रो’ सेवाएं शुरू होने की घोषणा करते हुए सोमवार को कहा कि शहर गंगा पर अंतर-देशीय जल परिवहन प्रणाली का केंद्र बन जाएगा। यह घोषणा राज्य के विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले की गई है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में अंतर-देशीय जल परिवहन के विकास पर यहां एक परामर्श बैठक को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार माल ढुलाई, पर्यटन और स्थानीय आजीविका के लिए नदी प्रणालियों की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, वाटर मेट्रो प्रणाली नदी के दोनों किनारों को जोड़ेगी और पटना के लिए स्वच्छ, कुशल और आधुनिक शहरी परिवहन समाधान प्रदान करेगी। राष्ट्रीय अंतर-देशीय नौवहन संस्थान को नए निवेश के साथ उत्कृष्टता केंद्र के रूप में उन्नत किया जा रहा है। उन्होंने कहा, पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के अंतर-देशीय जलमार्गों को हरित विकास और संपर्क का जीवंत इंजन बना दिया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में फैला राष्ट्रीय जलमार्ग इस पुनरुद्धार के केंद्र में है।

मंत्री ने कहा कि सरकार माल ढुलाई, पर्यटन और स्थानीय आजीविका के लिए नदी प्रणालियों की पूरी क्षमता का दोहन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार एक प्रमुख अंतर-देशीय जलमार्ग परिवहन केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है। सोनोवाल ने कहा कि केंद्र सरकार अंतर-देशीय जल परिवहन को भारत के टिकाऊ, बहुआयामी भविष्य का आधार बनाने के लिए राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या एक पर सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नदियां अब देश की अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएं हैं।

उन्होंने कहा, वाराणसी से हल्दिया तक 1,390 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय जलमार्ग-एक के तहत बिहार में पटना में दो टर्मिनल का विकास होगा, साथ ही गंगा के किनारे एक पोत मरम्मत और विनिर्माण केंद्र की स्थापना भी होगी। उन्होंने कहा, विभिन्न जिलों में सोलह सामुदायिक घाटों का निर्माण किया जाएगा और कालू घाट को अत्याधुनिक जलमार्ग केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य में गंगा नदी के किनारे 12 जिलों में अंतर-देशीय नौवहन और जल-आधारित वाणिज्य की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक विशेष कार्यबल का गठन किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in