केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा, भारत हर क्षेत्र में ‘शक्तिशाली राष्ट्र’ बना

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
Published on

पटना : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत समग्र विकास और समावेशी वृद्धि हासिल करने की दिशा में परिवर्तनकारी यात्रा पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश हर क्षेत्र में एक ‘शक्तिशाली राष्ट्र’ बन रहा है।

उन्होंने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के अवसर पर कहा, पिछले 11 वर्षों में देश ने आर्थिक, सांस्कृतिक और सामाजिक प्रगति के साथ-साथ एक मजबूत विदेश नीति भी स्थापित की है। आज भारत हर क्षेत्र में एक ‘शक्तिशाली राष्ट्र’ बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने समग्र विकास और समावेशी वृद्धि हासिल करने की दिशा में एक परिवर्तनकारी यात्रा शुरू की है।

मेघवाल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में राजग सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें भारत की विकास यात्रा का नेतृत्व करने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा, शिक्षा, खेल, स्टार्टअप और सशस्त्र बलों सहित सभी क्षेत्रों में महिलाएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और दूसरों को प्रेरित कर रही हैं। यह मोदी के नेतृत्व में नया भारत है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार ने पिछले 11 वर्षों में 27 करोड़ भारतीयों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in