राहुल गांधी को किस करने की कोशिश

बिहार के पूर्णया में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक
Trying to kiss Rahul Gandhi
पूर्णिया में बाइक रैली के दौरान राहुल गांधी को किस करने की कोशिश करता युवक।
Published on

पूर्णिया में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक सामने आई। वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बाइक पर नजर आए। दोनों नेताओं ने करीब 2 किलोमीटर तक बाइक यात्रा की। इस दौरान एक युवक अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी की बाइक तक पहुंच गया और उन्हें किस करने की कोशिश करने लगा। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को हटाकर हिरासत में ले लिया।

‘इंडिया' एकजुट, चुनाव पारिणाम सार्थक होंगे : राहुल

इधर, कांग्रेस नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अररिया में राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत में होने वाले चुनाव के लिए ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) जल्द ही एक साझा घोषणापत्र जारी करेगा। विपक्षी गठबंधन के सभी घटक दल वैचारिक और राजनीतिक रूप से एकजुट होकर काम कर रहे हैं और सार्थक परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं इसे ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी घटक दलों के बीच एक अच्छी साझेदारी कहता हूं। केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर निशाना साधते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि पूर्वी राज्य बिहार में मतदाता सूची का जारीएसआईआर ‘भाजपा की मदद के लिए वोट चुराने का निर्वाचन आयोग का एक संस्थागत प्रयास’ है। हम निर्वाचन आयोग को बिहार में वोट नहीं चुराने देंगे। राहुल ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल का सीधा जवाब देने से परहेज किया । उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और हमें 'वोट चोरी' रोकनी है। संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के दीपांकर भट्टाचार्य, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश सहनी और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के कई अन्य नेता भी मौजूद थे।

शादी के सवाल पर बोले राहुल-बातचीत जारी है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपनी शादी के बारे में हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि इस बारे में बातचीत जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में तेजस्वी कहा कि चिराग पासवान अक्सर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी निष्ठा की तुलना भगवान हनुमान की भगवान राम के प्रति भक्ति से करते रहे हैं। मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन उन्हें सलाह जरूर दूंगा कि हमारे बड़े भाई हैं जल्द से जल्द शादी कर लें। तभी राहुल ने तेजस्वी से माइक लिया और कहा कि यह सलाह मुझ पर भी लागू होती है। उनके (तेजस्वी) पिता से बातचीत चल रही है। लगभग दो साल पहले पटना में हुई एक प्रेसवार्ता के दौरान लालू प्रसाद ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था कि हम राहुल गांधी से आग्रह करेंगे कि वह शादी कर लें। यह उनकी मां (सोनिया गांधी) की भी हार्दिक इच्छा है। हम उन्हें दूल्हा के रूप में देखना चाहते हैं और बारात में शामिल होना चाहते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in