तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा देने की मांग

भारतीय सशस्त्र बलों के समान ‘सम्मान, मान्यता और सुविधाओं’ की मांग
राजद नेता तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव
Published on

पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर देश की रक्षा करते हुए जान गंवाने वाले अर्धसैनिक बल के जवानों को शहीद का दर्जा देने का आग्रह किया है। यादव ने 14 मई का पत्र मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया। उन्होंने अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए भी भारतीय सशस्त्र बलों के समान ‘सम्मान, मान्यता और सुविधाओं’ की मांग की।

पत्र में कहा गया है, ‘केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और असम राइफल्स (एआर) के जवान आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने, आतंकवाद से लड़ने और देश की सीमाओं की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

राजद नेता ने यह भी दावा किया कि जब ये कर्मी सर्वोच्च बलिदान देते हैं तो उनके परिवार के सदस्यों को ‘सेना, नौसेना और वायुसेना के समान मुआवजा एवं सम्मान नहीं मिलता’। उन्होंने इसे ‘अनुचित और भेदभावपूर्ण’ बताया।

तेजस्वी ने पत्र में कहा, अर्धसैनिक बलों के शहीदों को भी वही सम्मान और लाभ मिलना चाहिए जो नियमित सशस्त्र बलों को मरणोपरांत मिलता है। दोनों बल समान रूप से योगदान करते हैं। केंद्र सरकार को अर्धसैनिक बलों के शहीदों को ‘युद्ध हताहत’ घोषित करना चाहिए ताकि उनके परिवारों को अधिक मुआवजा और लाभ मिल सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in