बिहार विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा - सरकार से कोई कटुता नहीं

तेजस्वी यादव ने नए विधानसभा अध्यक्ष को दी शुभकामनाएं, सत्ता और विपक्ष में समान अवसर की उम्मीद जताई
बिहार विधानसभा अध्यक्ष को बधाई देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा - सरकार से कोई कटुता नहीं
Published on

पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा के नए अध्यक्ष प्रेम कुमार सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष को समान रूप से अवसर देंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को मंगलवार को सर्वसम्मति से 18वीं बिहार विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। प्रोटेम स्पीकर नरेन्द्र नारायण यादव ने सदन को सूचित किया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रेम कुमार ही एकमात्र उम्मीदवार थे।

वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार को लंबे अनुभव और शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। अध्यक्ष पद के लिए उनके चयन पर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों की ओर से गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया।

तेजस्वी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को दी बधाई

सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई देते हुए एक सकारात्मक और सहयोगात्मक राजनीतिक संदेश देने का प्रयास किया। यादव ने सदन में अपने संबोधन में कहा कि वह राष्ट्रीय जनता दल (राजद), राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, महागठबंधन और समस्त बिहारवासियों की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

समानता बनी रहे

यादव ने उम्मीद जताई कि नए विधानसभा अध्यक्ष सत्ता पक्ष और विपक्ष-दोनों को समान रूप से अवसर देकर सदन की मर्यादा और गरिमा को बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ राजनीतिक और सामाजिक जीवन में प्रेम कुमार का लंबा अनुभव रहा है। मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्होंने सदैव जनता की आवाज उठाई है और अब अध्यक्ष के रूप में उनसे अपेक्षा है कि वे नियमावली के अनुसार पूर्ण निष्पक्षता के साथ जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।’’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन के प्रत्येक सदस्य की भी जिम्मेदारी है कि वे सहयोगी बने और किसी को निराश न करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर विपक्ष हमेशा अध्यक्ष के साथ खड़ा रहेगा।

विपक्ष का सरकार से कोई व्यक्तिगत कटुता नहीं

राजद नेता यादव ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में विपक्ष भी सरकार का ही एक महत्वपूर्ण अंग है और सभी का उद्देश्य बिहार को अग्रणी राज्य बनाना है। उन्होंने बेरोजगारी, गरीबी और पलायन जैसी चुनौतियों को समाप्त कर नए संकल्प के साथ “नया बिहार” बनाने की अपील की।

यादव ने स्पष्ट किया कि विपक्ष की भूमिका सरकार की गलतियों पर आईना दिखाने की होती है और इसमें कोई व्यक्तिगत कटुता नहीं होती, इसलिए सत्ता पक्ष से आग्रह है कि वे विपक्ष की आवाज को भी पूरी गंभीरता से सुनें, जिससे बिहार को सही दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in