तेजस्वी यादव बने RJD विधायक दल के नेता

संजय यादव के खिलाफ नारेबाजी, कार्यकर्ताओं ने हार का जिम्मेदार ठहराया
तेजस्वी यादव बने RJD विधायक दल के नेता
Published on

पटना : RJD के नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया। विधानसभा चुनाव में RJD 143 सीट पर मैदान में थी लेकिन 25 सीट पर ही जीत दर्ज कर पायी। RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह ने बताया, नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना।

हाल में संपन्न हुए चुनावों में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। उन्होंने शीर्ष नेताओं और विधायकों के साथ चुनाव में अप्रत्याशित हार के कारणों की विस्तृत समीक्षा की।

NDA पर कई आरोप

बैठक में आये विधायकों और प्रत्याशियों ने NDA पर कई आरोप लगाए। मटिहानी से RJD विधायक बोगो सिंह ने दावा किया कि मतदान के दौरान ‘10-10 हजार रुपये बांटे गये और जीविका दीदियों के वोट खरीदे गये। NDA की जमीन खिसक चुकी थी, इसलिए इस तरह के हथकंडे अपनाए गये। विधायक आलोक मेहता ने भी ‘स्पष्ट गड़बड़ी’ का आरोप लगाया और कहा कि इसी कारण ऐसा अप्रत्याशित परिणाम सामने आया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

तेजस्वी ने सुझाव लिया

पार्टी सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव ने सभी हारे उम्मीदवारों से व्यक्तिगत तौर पर सुझाव भी लिया। समीक्षा का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि गलती कहां हुई-क्या संगठन कमजोर पड़ा, बूथ प्रबंधन ढीला रहा, या चुनावी संदेश जनता तक प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पाया।

बैठक छोड़कर निकले लालू- राबड़ी

बैठक में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती और जगदानंद सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद थे। लेकिन बैठक के बीच से ही लालू प्रसाद और राबड़ी देवी तेजस्‍वी यादव के आवास से बाहर निकल गये। लालू प्रसाद का काफिला राबड़ी आवास से बाहर निकला। बताया गया कि वे राजधानी के महुआबाग गये थे। वे वहां अक्‍सर जाते रहते हैं। मी‍ड‍िया ने उनसे रोहिणी प्रकरण पर सवाल पूछना चाहा, लेकिन उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दिया।

संजय यादव के खिलाफ नारेबाजी

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद RJD में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को RJD ने समीक्षा बैठक बुलाई। जिस पर रिजल्ट पर चर्चा हुई। बैठक में तेजस्वी को RJD विधायक दल का नेता चुना गया। इस बीच सोमवार शाम पटना स्थित राबड़ी आवास के बाहर RJD के राज्यसभा सांसद संजय यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

जिसमें संजय यादव मुर्दाबाद, संजय यादव हरियाणा जाओ के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया। मालूम हो कि संजय यादव तेजस्वी के बेहद करीबी है। रोहिणी ने भी RJD की करारी हार के लिए संजय यादव को जिम्मेदार ठहराया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in