तेजप्रताप बनेंगे पायलट, किया- सीपीएल प्रशिक्षण का साक्षात्कार उत्तीर्ण

यादव ने 18 उम्मीदवारों में 5वां स्थान प्राप्त किया
पायलट
पायलट
Published on

पटना : पिछले दिनों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निकाले गए बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस (सीपीएल) पाठ्यक्रम के प्रारंभिक चरण के लिए साक्षात्कार उत्तीर्ण कर लिया है। उड्डयन निदेशालय (बिहार सरकार) की ओर से 20 जून को जारी सफल उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, यादव ने 18 उम्मीदवारों में 5वां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने ‘एब-इनिशियो टू सीपीएल कोर्स’ के लिए साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पास की है। साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 16 दिसंबर, 2024 से 18 दिसंबर, 2024 के बीच आयोजित की गई थी।

तेजप्रताप के पिता लालू प्रसाद ने उन्हें कथित तौर पर अनुष्का नामक महिला के साथ 'रिश्ते में' होने की बात कबूलने पर 25 मई को छह साल के लिए राजद से निष्कासित कर दिया था। हालांकि, बाद में तेजप्रताप ने अपने संबंधों को लेकर फेसबुक पर की गई पोस्ट हटा ली थी और दावा किया था कि उनका पेज 'हैक' हो गया था।

लालू प्रसाद ने तेजप्रताप के 'गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार' के कारण उनसे नाता भी तोड़ लिया। इस पोस्ट को लेकर विवाद के बाद तेजप्रताप से अलग रह रहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने आरोप लगाया था कि उनके ससुराल वालों ने उनकी शादी तेजप्रताप से करवाकर उनकी जिंदगी 'बर्बाद' कर दी। उन्होंने दावा किया था कि 2018 में दोनों की शादी से बहुत पहले से ही तेजप्रताप का किसी दूसरी महिला के साथ रिश्ता था।

पार्टी से निकाले जाने के कुछ दिन बाद तेजप्रताप यादव ने आरोप लगाया था कि उनके और छोटे भाई तेजस्वी यादव के बीच दरार डालने की 'साजिश' चल रही है। तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा था, मेरे भाई, मैं तुमसे कहना चाहता हूं कि भरोसा रखो, मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है और हमेशा रहेगा। मम्मी-पापा का ख्याल रखना, जयचंद बाहर भी हैं और अंदर भी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in