बिहार में कड़ाके की ठंड, स्कूल हुए बंद, लेकिन कब तक?

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश इस समय भीषण सर्दी का दौर जारी है और अधिकांश हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
बिहार में कड़ाके की ठंड, स्कूल हुए बंद, लेकिन कब तक?
Published on

पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है और राज्य की राजधानी पटना में कक्षा आठ तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया की ठंड का स्तर जिस प्रकार गिरा है वह चिंताजनक है जिस कारण यह फैसला लिया गया है।

2 जनवरी तक सभी प्रकार के विद्यालय रहेंगे बंद

पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बुधवार को आदेश जारी कर 31 दिसंबर से दो जनवरी तक कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है। इस आदेश के दायरे में सभी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं।

बिहार में कड़ाके की ठंड, स्कूल हुए बंद, लेकिन कब तक?
नव वर्ष पर स्टंट दिखाया तो दिल्ली पुलिस का चलेगा डंडा

छोटे बच्चे और बुजुर्ग को लेकर बरते सतर्कता

प्रशासन का कहना है कि छोटे बच्चे और बुजुर्ग ठंड के सबसे अधिक जोखिम वाले वर्ग हैं, ऐसे में एहतियात ही सबसे बड़ा बचाव है। हालांकि, पढ़ाई पूरी तरह बाधित न हो इसके लिए आठवीं से ऊपर की कक्षाओं के संचालन का समय बदल दिया गया है जिसके तहत इन कक्षाओं की पढ़ाई अब सुबह 10 बजे से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक कराई जाएगी।

सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है और मौसम की स्थिति सामान्य होने तक ऐसे एहतियाती कदम उठाए जाते रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश इस समय भीषण सर्दी का दौर जारी है और अधिकांश हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

बिहार में कड़ाके की ठंड, स्कूल हुए बंद, लेकिन कब तक?
गुवाहाटी में शीतलहर के कारण स्कूल बंद, जानें कब शुरू होंगी फिर से क्लास

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in