समस्तीपुर : सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हुआ हादसा, दम घुटने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

यह घटना लार्जाघाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गांव में हुई
सेप्टिक टैंक
सेप्टिक टैंक
Published on

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में अपने घर के सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय कथित तौर पर जहरीली गैस के कारण पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दया राम शाह (45), उनके बेटे राधेश्याम कुमार (15) और उमेश शाह (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उमेश शाह, दया राम शाह के रिश्तेदार थे।

यह घटना मंगलवार शाम लार्जाघाट थाना क्षेत्र के सलहा बुजुर्ग गांव में हुई। लार्जघाट थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा, पुलिस को सूचना मिली कि मंगलवार शाम सलहा बुजुर्ग गांव में अपने घर के सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय 3 लोग बेहोश हो गए। ग्रामीणों की मदद से तीनों को टैंक से बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in