बिहार में 65 % आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालने की मांग को लेकर राजद का प्रदर्शन

राजद ने 65% आरक्षण की मांग को लेकर संसद भवन में किया प्रदर्शन
राजद का प्रदर्शन
राजद का प्रदर्शन
Published on

नयी दिल्ली/ पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसदों ने बिहार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग और अति पिछड़े वर्गों के लिए तय 65 प्रतिशत आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में डालने की मांग को लेकर शुक्रवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया।

राजद सांसदों के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) लिबरेशन के लोकसभा सदस्य भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। राजद सदस्यों ने हरे रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी जिस पर 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालने की मांग लिखी हुई थी।

पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा ने इस आरक्षण को रुकवा रखा है। उन्होंने कहा, यदि भाजपा आरक्षण की समर्थक है तो बिहार कैबिनेट द्वारा पारित 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डाले।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in