

पटना : पटना जिले की एक अदालत ने गुरुवार को जबरन वसूली के एक मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव और उनके 3 सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले में वांछित यादव और उसके साथियों ने दानापुर अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। दानापुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजद विधायक और उनके तीन सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव और श्रवण यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यादव ने कहा, पिछले कई महीनों से मुझे खत्म करने की साजिश रची जा रही थी। मुझे मारने के लिए कुछ अधिकारियों ने मेरे प्रतिद्वंद्वियों को एक अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध कराया था। वहीं पटना-पश्चिम के पुलिस अधीक्षक शरत आर एस ने बताया कि यादव ने पटना की दानापुर अदालत में आत्मसमर्पण किया है और उसके खिलाफ अन्य कार्यवाहियां की जा रही हैं।