

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार में महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर बढ़ते अपराधों के विरोध में बुधवार को पटना में मार्च निकाला और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के इस्तीफे की मांग की।
RJD का यह मार्च ऐसे समय में आयोजित किया गया जब कुछ दिन पहले पटना में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी करने वाली 18 वर्षीय एक छात्रा के अलावा एक स्कूली छात्रा मृत पाई गई थी।
RJD के महिला प्रकोष्ठ की सदस्य हाथों में पोस्टर और चूड़ियां लेकर वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय से इनकम टैक्स चौराहा तक मार्च करती हुई पहुंचीं।
RJD की महिला नेताओं ने दोनों मामलों का हवाला देते हुए राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की।
RJD महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अनीता भारती ने कहा, बिहार में महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और राज्य सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह विफल रही है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के शासनकाल में बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। राजग के नेता अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, यह चौंकाने वाली बात है कि राज्य की राजधानी में भी महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। असंवेदनशील मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।
जहानाबाद की रहने वाली 18 वर्षीय नीट अभ्यर्थी अपने छात्रावास के कमरे में अचेत अवस्था में पाई गई थी। कई दिनों तक कोमा में रहने के बाद 11 जनवरी को एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ यौन उत्पीड़न की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।
इस बीच, बिहार राज्य महिला आयोग (BSWC) ने पटना के जिलाधिकारी से राजधानी में लड़कियों के छात्रावासों के पंजीकरण से जुड़े मौजूदा नियमों और अन्य दिशानिर्देशों का विवरण मांगा है।
BSWC की अध्यक्ष अप्सरा ने कहा, पटना में लड़कियों के छात्रावासों से जुड़ी हालिया घटनाएं चिंता का विषय हैं। मैंने पटना के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर राजधानी में लड़कियों के छात्रावासों से संबंधित दिशानिर्देशों का विवरण मांगा है। यह जांचना होगा कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं।