बिहार नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चूहों ने मरीज के पैर की उंगलियां कुतरीं

बिहार सरकार द्वारा संचालित अस्पताल विवाद में
चूहों ने मरीज की उंगलियां कुतरीं
चूहों ने मरीज की उंगलियां कुतरीं
Published on

पटना : बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनएमसीएच) में इलाज करा रहे एक दिव्यांग मरीज ने दावा किया है कि सोते समय उसके दाहिने पैर की अंगुलियों को चूहों ने कुतर दिया। इस घटना के बाद, राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पताल विवादों में आ गया है। यह घटना शनिवार रात एनएमसीएच के अस्थि रोग विभाग में हुई। मरीज के परिवार के सदस्यों ने जब अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी, तो यह मामला सामने आया।

अस्थि रोग विभाग के प्रमुख डॉ ओम प्रकाश ने कहा, हमें घटना के बारे में पता चला है...इसे चिकित्सा अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया है। मरीज अवधेश कुमार ने बताया कि रविवार सुबह जब वह जगा तो उसने पाया कि चूहों ने उसके दाहिने पैर की कुछ अंगुलियों को कुतर दिया है। कुमार ने कहा, मैंने देखा कि अंगुलियों से खून बह रहा। मेरे परिवार के सदस्यों ने भी यह देखा और नर्सों और अन्य चिकित्साकर्मियों को सूचित किया। चूहे यहां उत्पात मचा रहे हैं।

इस मामले पर टिप्पणी के लिए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से अभी संपर्क नहीं हो सका है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, पटना के एनएमसीएच में भर्ती दिव्यांग मरीज के पैर की अंगुलियों को चूहे ने कुतर दिया। इसी अस्पताल में बीते दिनों एक मृतक की आंख को चूहे ने कुतर दिया था, लेकिन अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है। राजद नेता ने आरोप लगाया कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग फिर से बदहाल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in