
पटना : बिहार पुलिस ने सोमवार को पटना में जबरन वसूली मामले की जांच के तहत दानापुर निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के परिवार के करीबी रीतलाल यादव के सहयोगियों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की।
अधिकारियों ने बताया कि राजद विधायक के फरार 4 सहयोगियों को पकड़ने के लिए रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को दानापुर के कोठवा गांव में छापेमारी की गई। इसी मामले में राजद विधायक पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने कहा, एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर रीतलाल यादव के सहयोगी चार फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई। पुलिस अधिकारी ने कहा, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि जब उसने आरोपियों की जबरन वसूली की मांग नहीं मानी, तो उन्होंने उसकी उस इमारत का ढांचा गिरा दिया, जिसका निर्माण वह दानापुर इलाके में कर रहा था।
उन्होंने कहा कि राजद विधायक भी मामले में आरोपी हैं। सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ लेगी, क्योंकि तलाशी अभियान अब भी जारी है। गौरतलब है कि विधायक रीतलाल यादव ने 17 अप्रैल को पटना की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था। दानापुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजद विधायक और उनके तीन अन्य सहयोगियों- चिक्कू यादव, पिंकू यादव और श्रवण यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
राजद विधायक ने कहा था, मैं राजनीतिक साजिश का शिकार हूं। मेरी जान को खतरा है। मेरी हत्या हो सकती है। अगर मैं जिंदा रहा तो जमानत के लिए कागजात दाखिल करूंगा। कुछ अधिकारी मेरे खिलाफ हैं। मैं दोहराता हूं: मेरी जान को खतरा है।