राहुल गांधी का BJP पर आरोप : हरियाणा के बाद बिहार में भी 'वोट चोरी' की कोशिश

बिहार में चुनावी सभा में राहुल गांधी का BJP पर निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी
Published on

बांका : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ की थी और अब बिहार में भी वैसा ही करने की कोशिश कर रही है।

बिहार के बांका में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने BJP और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी और अमित शाह ने हरियाणा का चुनाव चुरा लिया और चुनाव आयोग इस पर आंखें मूंदे बैठा है।

उन्होंने कहा, हरियाणा में 2 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 29 लाख फर्जी मतदाता हैं। ब्राजील की एक महिला का नाम मतदाता सूची में कई बूथ पर था। मैंने इसके सबूत भी पेश किए हैं।

उन्होंने दावा किया कि BJP नेताओं ने दिल्ली में मतदान करने के बाद बिहार में भी वोट डाला है। BJP ने यही काम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में किया। और अब बिहार में भी वही दोहराने की कोशिश कर रही है। लेकिन बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी।

कांग्रेस नेता ने BJP पर उद्योगपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा, वे अदाणी और अंबानी के लिए वोट चोरी करते हैं। अमित शाह बिहार आकर कहते हैं कि यहां उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं है, लेकिन अदाणी के लिए जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। BJP और नीतीश कुमार मिलकर अदाणी को जमीन दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने बिहार की सभी उद्योग इकाइयां बंद कर दीं ताकि अदाणी और अंबानी को फायदा हो। हम चाहते हैं कि बिहार में उद्योग और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगें।

प्रधानमंत्री मोदी के ‘सस्ता इंटरनेट डेटा’ वाले बयान पर तंज करते हुए राहुल गांधी ने कहा, वह कहते हैं कि डेटा सस्ता किया ताकि आप रील बना सकें, लेकिन असल फायदा चुनिंदा कॉरपोरेट को मिलता है। रील, इंस्टाग्राम और फेसबुक 21वीं सदी का नया ‘नशा’ हैं, ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके।

उन्होंने वादा किया कि जब केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तो बिहार में नालंदा को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा, BJP समाज में नफरत फैलाती है, लेकिन हम ‘नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in