

पटना: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अलग से एक ‘अपमान मंत्रालय’ बनाना चाहिए। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी विपक्ष पर बार-बार अपमान का आरोप लगा कर जो समय बर्बाद करते हैं, वह न करें।
10 हजार रुपये का ‘राजनीतिक घूस’
प्रियंका बिहार के सहरसा और लखीसराय में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए महिलाओं का आह्वान किया कि वे राज्य सरकार से 10 हजार रुपये ले लें, लेकिन वोट एनडीए को वोट कतई न दें। इस सरकार की नीयत साफ नहीं है और यह 10 हजार रुपये ‘राजनीतिक घूस’ है। प्रियंका गांधी ने कहा कि बिहार में कोई ‘डबल इंजन सरकार’ नहीं है, बल्कि ‘सिंगल इंजन सरकार’ है जिसे प्रधानमंत्री मोदी चला रहे हैं।
एक नया मंत्रालय बना दें
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री हमेशा अतीत की बात करते हैं। ये लोग हमेशा कहीं न कहीं से, किसी के अपमान की बात निकाल लेते हैं। कर्नाटक में कहा कि विपक्ष ने कर्नाटक का अपमान किया। पश्चिम बंगाल में गये तो पश्चिम बंगाल के अपमान की बात की। बिहार में कह रहे हैं कि विपक्षी दल बिहार का अपमान कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मेरा सुझाव है कि प्रधानमंत्री एक नया मंत्रालय बना दें और उसका नाम ‘अपमान मंत्रालय’ रखें ताकि उनका समय व्यर्थ न हो। वह बड़ी-बड़ी सूचियां निकाल देते हैं कि इसने गाली दी, उसने गाली दी, अपमान किया। वह खुद क्या सूची बनाएंगे, यह ‘अपमान मंत्रालय’ बना देगा।
ये भी पढ़ेंः CAA कैंप का जाल खतरनाक, सतर्क रहें: अभिषेक
वोट चोरी की साजिश
प्रियंका गांधी ने दावा किया कि बिहार में 65 लाख से ज्यादा लोगों के वोट काट दिये गये, जिसका मतलब है कि इन लोगों के अधिकार खत्म कर दिये गये। उनका कहना था, वोट जनता को कई सारे अधिकार देता है और अगर यही चला जाएगा तो आपके पास कुछ नहीं बचेगा। वोट चोरी जनता के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है।