

भागलपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा महाकुंभ को लेकर की गयी टिप्पणी की ओर इशारा करते हुये को कहा कि राम मंदिर से चिढने वाले लोग महाकुंभ को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों को बिहार कभी भी माफ नहीं करेगा। नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी कर दिया। इसके तहत करीब 22 हजार करोड़ रुपये की राशि 9.8 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गयी। किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे।
बिहार के भागलुपर जिले में किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त जारी किये जाने को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा, आज जो किसान सम्मान निधि दी गयी है, उसके तहत बिहार के किसानों के खाते में सीधे करीब 1600 करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं। राजद सुप्रीमो पर अपना प्रहार जारी रखते हुए मोदी ने कहा, बिहार से भी श्रद्धालु महाकुंभ होकर आ रहे हैं लेकिन यह जंगल राज वाले महाकुंभ को ही गाली दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजग सरकार नहीं होती तो आपको पीएम किसान सम्मान निधि भी नहीं मिलती। इस योजना को शुरू हुये करीब 6 साल हुए हैं। अभी तक लगभग 3 लाख 70 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं। बीच में कोई बिचैलिया नहीं है, कोई कटौती नहीं होती है। यह मोदी है, यह नीतीश जी है, जो किसानों का हक किसी को नहीं खाने देंगे। वे महाकुंभ को लेकर भद्दी-भद्दी बातें कर रहे हैं।
मोदी ने कहा कि मुंगेर से भागलपुर होते हुये मिर्जा चौकी तक करीब 5000 करोड़ रुपये की लागत से नया राजमार्ग बनाने का काम शुरू हो रहा है। भागलपुर से औंसडीहा तक फोरलेन सड़क को चौड़ा करने का काम भी शुरू होने जा रहा है। भारत सरकार ने विक्रमशिला से कटारिया तक नयी रेल लाइन और रेल पुल को भी स्वीकृति दे दी है। कार्यक्रम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चैहान समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।